स्कूल में आई बाढ़, शिक्षकों ने 600 छात्राओं को बचाया
Image Credit: newsbyte
आंध्र प्रदेश में एनटीआर जिले के कुंटामुक्कली में एक बड़ा हादसा स्कूल के शिक्षकों ने टाल दिया, जिन्होंने 600 छात्राओं को बाढ़ से निकालकर उनकी जान बचाई। घटना 31 अगस्त को सामाजिक कल्याण आवासीय बालिका विद्यालय और जूनियर कॉलेज की है, जहां भारी बारिश के कारण अचानक से बाढ़ आ गई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, तब स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 600 छात्राओं को बाढ़ से बाहर निकाला था।