वैज्ञानिकों ने खोजा दुनिया का सबसे ताकतवर ब्लैक होल, सूर्य से भी इतना बड़ा
Image Credit: pixabay
वैज्ञानिकों ने 9 अरब सालों से सबसे तेज गति से बढ़ता अत्यंत शक्तिशाली ब्लैक होल खोजा। इसके बढ़ने की रफ्तार हर सेकंड पृथ्वी के बराबर है। इसका द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान से तकरीबन 3 अरब गुना ज्यादा है। खास तारों की खोज के दौरान ये मिला। नया ब्लैक होल Sagittarius A* से 500 गुना ज्यादा बड़ा है। ये आकाशगंगा के तारों की तुलना में 7 हजार गुना ज्यादा चमकदार है।