लू से हर साल होती है 1.53 लाख मौत, भारत 5वें स्थान पर- रिपोर्ट
Image Credit: newsbyte
ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय के नेतृत्व में किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि दुनियाभर में हर साल लू से करीब 1.53 लाख मौत होती है। 1990 के बाद से 30 वर्षों का आंकड़ा देखने वाले नए शोध में पता चला कि भारत लू से होने वाली मौत के मामले में 5वें स्थान पर है। भारत के बाद चीन और रूस का नंबर आता है। चीन में 14 प्रतिशत और रूस में 8 प्रतिशत मौत लू से होती है।