पटाखे जलाने का असर, दिल्ली का AQI हुआ 'बेहद खराब', अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
Image Credit: ANI
दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में चली गयी जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 43 प्रतिशत से 90 प्रतिशत के बीच रहा. दिल्लीवासियों की सोमवार सुबह की शुरुआत खुशनुमा मौसम के साथ हुई. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 82 प्रतिशत दर्ज की गई.