शिक्षा आयोग ने पाकिस्तान के स्कूल-कॉलेजों में होली खेलने पर लगाई रोक
Image Credit: news9live
पाकिस्तान के शिक्षा आयोग ने नोटिस जारी करते हुए देश भर के स्कूल और कॉलेजों में होली खेलने पर रोक लगाई है। शिक्षा आयोग ने यह आदेश 12 जून की एक घटना के बाद जारी किया। जब कायद-ए-आजम यूनिवसिर्टी के स्टूडेंट्स ने विश्विद्यालय परिसर में होली मनाई। इसके फोटो और वीडियो वायरल हुए। शिक्षा आयोग ने नोटिस में अब कहा कि ऐसा करना देश की इस्लामी पहचान के उलट है।