म्यांमार के केंग तुंग में बीती रात आया भूकंप, आज भी धरती हिलने की संभावना
Image Credit: Bmkg
म्यांमार के केंग तुंग में बीती रात भूकंप के तेज झटके लगे। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई। भूकंप का केंद्र म्यांमार से 53 किलोमीटर दक्षिण में था। फिलहाल, किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई। थाईलैंड के मौसम विभाग के भूकंप निगरानी विभाग के अनुसार, चियांग राय और म्यांमार में सीमा पार आज और भूकंप आने की संभावना है।