Indonesia में आया भूकंप, UN ने कहा- तुर्किये और सीरिया में भूकंप से 50,000 मौतों की उम्मीद
Image Credit: Shortpedia
इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6 आंकी गई। भूकंप का केंद्र केपुलान तालौद रिजेंसी से 45 किलोमीटर दूर था। दूसरी तरफ, तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप से 28 हजार के करीब लोगों की जान अब तक जा चुकी है। इस बीच यूएन रिलीफ चीफ ने कहा कि भूकंप से 50,000 जानें जा सकती हैं।