चीन के किंघई प्रांत में लगे भूकंप के झटके, तीव्रता 6.9 बताई गई
Image Credit: Shortpedia
चीन के किंघई प्रांत में भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी। हालांकि यूरोपीयन मेडिटेरेनीयन सिस्मोलाजिकल सेंटर ने तीव्रता 6.3 मापी। चीनी भूकंप नेटवर्क केंद्र ने तीव्रता 6.9 बताई। भारतीय समयानुसार, भूकंप बीती रात 9 से 11 बजे के बीच आया। भूकंप सतह के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। यह भूकंप शिनिंग शहर से उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में लगभग 140 किलोमीटर दूर आया था।