तुर्किये और सीरिया में भूकंप से तबाही, 4,300 से ज्यादा मौतें:; 3,400 से ज्यादा इमारतें गिरीं
Image Credit: Press Democrat
तुर्किये में सोमवार को 12 घंटे के भीतर तीन बड़े भूकंप आए। इनकी तीव्रता 7.8, 7.6 और 6.0 थी। भूकंप का केंद्र तुर्किये का गाजियांटेप शहर था। यह सीरिया बॉर्डर से 90 किलोमीटर दूर है। सर्वाधिक तबाही और मौतें तुर्किये और सीरिया में हुई। जहां अब तक 4,300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। वहीं, तुर्किये के दक्षिण पूर्वी शहरों में 3,400 से ज्यादा इमारतों के गिरने की खबर है।