जरूरत के हिसाब से चलेंगी डीटीसी बसें; ऑटो, फीडर समेत दूसरे वाहनों के लिए तय किए गए यात्री
Image Credit: Shortpedia
डीटीसी ने कहा कि यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी। जिस रूट पर ज्यादा यात्री होंगे, उसके लिए सेवाएं सामान्य रहेंगी। ऑटो, फीडर समेत दूसरे वाहनों के लिए यात्री संख्या तय हुई। इनमें उन्हीं यात्रियों को बैठाया जाए, जिनके पास या तो वैध आईकार्ड है या ई-पास। रेलवे ने दिल्ली रेल मंडल में प्लेटफार्म टिकट बेचने पर रोक लगाई। सहरसा व भागलपुर के लिए दिल्ली से समर स्पेशल ट्रेन चलेंगी।