फ्रांस में डॉक्टरों ने किया कमाल, महिला के हाथ पर उगाई नाक को चेहरे पर किया ट्रांसप्लांट
Image Credit: Newsbyte
टूलूज की रहने वाली एक महिला नेजल कैविटी कैंसर से जूझ रही थी। शरीर के अन्य हिस्से में कैंसर न फैले, इसलिए डॉक्टरों ने 2013 में रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी करके उसकी नाक को काट दिया था। कई प्रयासों के बावजूद महिला को वर्षों तक बगैर नाक के रहना पड़ा। अब 3D प्रिंटिंग बायोमटेरियल की मदद से महिला के हाथ पर ही नाक उगाई गई और फिर उसे चेहरे पर नाक की जगह ट्रांसप्लांट कर दिया गया है।