स्वस्थ लोगों की धड़कन में भी गड़बड़ी, हुई 1,029 लोगों के सैंपल की जांच
Image Credit: Shortpedia
स्वस्थ लोगों की धड़कन में भी गड़बड़ी हो सकती है। यह बात एक शोध में सामने आई है। दरअसल, भारतीय शोधार्थियों ने खुद को स्वस्थ बताने वाले 1,029 लोगों के सैंपल की जांच की है। जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिये पता चला है कि इनमें से एक फीसदी लोगों में कार्डिएक चैनलोपैथी के अलग-अलग वैरिएंट मौजूद हैं जो सीधे तौर पर इन स्वस्थ लोगों की धड़कन पर असर डाल रहे हैं।