दिल्ली पर छाई प्रदूषण की घनी धुंध, वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' स्तर पर
Image Credit: newsbyte
जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गया। प्रदूषण के बढ़ने पर दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत तीसरे चरण की पाबंदियां लागू हो गईं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्राथमिक स्तर के स्कूल 2 दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं। प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने बैठक बुलाई है।