दिल्ली की हवा खराब, 20 दिन बाद फिर से ग्रेप का तीसरा चरण लागू
Image Credit: tribune india
दिल्ली की हवा फिर खराब हुई। यहां 24 घंटे का एक्यूआई 407 दर्ज हुआ। यहां ग्रेप का तीसरा चरण लागू हुआ। 14 नवंबर को ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदियां हटी थी। अब 20 दिन बाद ही फिर लागू हुईं। गैर-जरूरी निर्माण व तोड़-फोड़ कार्य रोकने के निर्देश हैं। बता दें, एनसीआर के अन्य शहरों का एक्यूआई भी 300 से ऊपर रहा। ग्रेटर नोएडा में सर्वाधिक 410 एक्यूआई दर्ज हुआ।