शून्य वायु प्रदूषण के करीब दिल्ली, आईआईटी वैज्ञानिकों की रिसर्च
Image Credit: Shortpedia
हालिया ली गई सेटेलाइट इमेज से पता चलता है कि 23 मार्च से पहले दिल्ली में पृथ्वी की सतह के पास वायुमंडल में विभिन्न गैसों का सांद्रण .0002 था, जो अब घटकर शून्य के करीब पहुंचा। ये प्रदूषण मुक्त वायुमंडल का संकेत है। कोल बेल्ट में जहां थर्मल पॉवर प्लांट चल रहे हैं, वहां सेटेलाइट इमेज लाल धब्बों के रूप में तुलनात्मक रूप से बढ़े प्रदूषण को दर्शा रही हैं।