चोकसी को भारत भेजा जाएगा या एंटीगुआ, मामले पर आज आएगा फैसला
Image Credit: Shortpedia
मेहुल चोकसी को भारत भेजा जाएगा या एंटीगुआ; इस पर डोमिनिका के हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगा। दरअसल, कोर्ट ने बुधवार को ही मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। डोमिनिका सरकार के मुताबिक़, मेहुल की याचिका वैध नहीं है। वह अवैध रूप से देश में घुस आया है। भारत का पक्ष मजबूत है और उसे भारत के सुपुर्द कर देना चाहिए। मेहुल को 25 मई को डोमिनिका के रास्ते क्यूबा जाते वक्त पकड़ा गया था।