निपाह वायरस की मृत्यु दर कोरोना से ज्यादा, कोझिकोड में स्कूल-कॉलेज 24 सितंबर तक बंद
Image Credit: news 18
केरल में निपाह वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक निपाह के 6 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 4 कोझिकोड जिले से हैं। कोझिकोड में सभी शैक्षणिक संस्थानों को 24 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। इनमें स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर शामिल हैं। शुक्रवार (15 सितंबर) को जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा कि इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेस के जरिए पढ़ाई होगी।