म्यांमार में 2 लोकतंत्र समर्थकों समेत 4 को फांसी दी गई, 50 साल बाद हुई कोई फांसी
Image Credit: Shortpedia
म्यांमार सेना ने 4 लोकतंत्र समर्थक को फांसी की सजा दे दी है। सेना का कहना है कि इन चारों पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप थे। जिन लोगों को फांसी पर लटकाया गया है, उनमें लोकतांत्रिक नेता को जिम्मी और अपदस्थ नेता आंग सान सू की सरकार के पूर्व सांसद फ्यो जेया थो भी शामिल थे। बता दें म्यांमार में 50 साल बाद सजा-ए-मौत दी गई है।