कोच्चि में देश की पहली वाटर मेट्रो को मिली पर्यावरणीय मंजूरी, दिसम्बर 2019 में हो सकती है शुरुआत
Image Credit: Social Media
केंद्र सरकार ने कोच्चि में शुरू होने वाली देश की पहली वाटर मेट्रो सेवा को पर्यावरणीय मंजूरी दी। दिसंबर 2019 तक यह सेवा शुरू हो सकती है। यह मेट्रो 16 रूट पर चलेगी। इसके माध्यम से कोच्चि के आसपास बसे 10 द्वीपों के 38 टर्मिनल के बीच सम्पर्क शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 819 करोड़ रुपये है। जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू द्वारा इसे वित्तीय सहायता मिली है।