जंग लगी केबल, क्षमता से अधिक लोग और ढीले बोल्ट से हुआ मोरबी ब्रिज हादसा: फॉरेंसिक रिपोर्ट
Image Credit: The daily guardian
गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दुर्घटना के दिन 30 अक्टूबर को 3,165 टिकट लोगों को बेचे गए थे। ब्रिज के केबलों में जंग लगी थी। एंकर पिन टूट गई और बोल्ट ढीले थे। मेंटेनेंस के समय इन पर ध्यान नहीं दिया गया। मेटल की फ्लोरिंग से ब्रिज का वजन भी बढ़ गया। हादसे में 135 लोगों की जान गई थी।