कॉर्बेवैक्स बूस्टर वैक्सीन को मिली मंजूरी, 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग लगवा सकेंगे टीका
Image Credit: Deccan Chronicle
केंद्र सरकार ने बॉयोलॉजिकल ई कंपनी द्वारा तैयार कॉर्बेवैक्स बूस्टर टीके को मंजूरी दी। जिन्होंने कोवाक्सिन या कोविशील्ड वैक्सीन पहले लगवाई है, वो कॉर्बेवैक्स की वैक्सीन लगवा सकते हैं। बता दें कॉर्बेवैक्स को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोवेक्सिन या कोविशील्ड टीकों की दूसरी खुराक लगने की तारीख से छह महीने या 26 सप्ताह पूरा होने के बाद एक एहतियाती खुराक के रूप में दिया जा सकेगा।