दुनिया में पहली बार पूरी आंख का हुआ प्रत्यारोपण, 21 घंटे चली सर्जरी
Image Credit: newsbyte
अमेरिका के न्यूयॉर्क में दुनिया की पहली ऐसी सर्जरी की गई, जिसमें व्यक्ति की पूरी आंख को बदल दिया गया। यह कारनामा NYU लैंगोन हेल्थ के डॉक्टरों ने किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 140 डॉक्टरों और सहायकों की टीम ने करीब 21 घंटे में सर्जरी के दौरान आंख का प्रत्यारोपण किया। हालांकि, व्यक्ति को दिखाई देगा या नहीं, इस पर अभी संशय बना हुआ है। बता दें कि अभी तक आंख के कॉर्निया की ही सर्जरी होती आई है।