कोलंबिया युनिवर्सिटी की छात्रा ने भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर पर लगाया लैंगिक भेदभाव का आरोप
Image Credit: ndtv
कोलंबिया विश्वविद्यालय की छात्रा ने दृष्टिहीन भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर पर लैंगिक भेदभाव का आरोप लगाया। छात्रा का नाम एलिजाबेथ ब्लैकवेल है, जिन्होंने 2017 में मनोविज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। प्रोफेसर शीना अयंगर, सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब 'द आर्ट ऑफ चॉइसिंग' की लेखिका हैं। ब्लैकवेल ने शिकायत दर्ज की, तो अयंगर ने जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई भेदभाव रहा है तो वह मेरे अंधेपन को लेकर रहा।