अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 13 लोगों की मौत, 5000 सुरक्षाकर्मी बचाव कार्य में लगे, 25 टेंट और तीन सामुदायिक रसोईघर नष्ट
Image Credit: twitter
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से उपजे हालात के चलते पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग जिलों से अतिरिक्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ दवाओं और इमरजेंसी किट के साथ भेजने को कहा है। लगभग पांच हजार सुरक्षा कर्मियों को बचाव कार्य में लगाया गया है। अमरनाथ हादसे के बाद आईटीबीपी ने भी बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान 5 लोग सुरक्षित निकाले गए, जबकि 40 लोग अब भी लापता हैं।