फ़ेवीपिरावीर के क्लिनिकल टेस्ट को मिली मंजूरी; गोवा से ग्वालियर के लिए पहली श्रमिक एक्सप्रेस रवाना
Image Credit: Twitter@ANI
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने फ़ेवीपिरावीर दवा के क्लिनिकल टेस्ट के लिए स्वीकृति दे दी है। ये दवा जापान, चीन आदि में इन्फ्लूएंजा के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। ऐसे में ये दवा COVID-19 के खिलाफ संभावित रूप से उपयोगी हो सकती है। दूसरी खबर है कि गोवा के थीवीम रेलवे स्टेशन से आज 1,200 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन ग्वालियर के लिए रवाना हुई।