चीनी-कनाडाई टाइकून जिओ जियानहुआ को 13 साल जेल की सजा
Image Credit: Coding Ninja
शंघाई फर्स्ट इंटरमीडिएट कोर्ट के फैसलों के अनुसार, जिओ के टुमॉरो होल्डिंग समूह पर भी 55.03 बिलियन युआन का जुर्माना लगाया है। अदालत ने कहा कि जिओ एंड टुमॉरो ने 'वित्तीय प्रबंधन आदेश का गंभीर उल्लंघन किया' और 'राज्य की वित्तीय सुरक्षा को चोट पहुंचाई'। बता दें कि हांगकांग में टाइकून के लापता होने के पांच साल से अधिक समय बाद चीन ने औपचारिक रूप से जिओ पर मुकदमा चलाया।