स्पेस में बेकाबू हुआ चीनी रॉकेट, धरती पर गिरा 23 टन का मलबा
Image Credit: Twitter
चीन का 23 टन वजनी 'लॉन्ग मार्च 5बी' रॉकेट स्पेस में बेकाबू होकर शनिवार दोपहर पौने एक बजे हिंद व प्रशांत महासागर के ऊपर धरती पर गिरा। रॉकेट 24 जुलाई को लॉन्च किया गया था। जैसे ही रॉकेट का मलबा गिरते हुए दिखा, लोगों ने इसके वीडियो बनाए और शेयर किए। कई यूजर्स ने इसे उल्कापिंड की बारिश जैसा बताया। लोगों ने कहा कि आसमान में तेज रोशनी दिखाई दी।