चीनी मोबाइल कंपनियों ने 8,000 करोड़ टैक्स चुराया
Image Credit: Shortpedia
चीन की मोबाइल कंपनियां भारत में कस्टम से लेकर जीएसटी जैसे टैक्स की चोरी कर रही हैं। राज्यसभा में आईटी मंत्रालय की ओर से दिए गए लिखित जवाब के मुताबिक, चीनी मोबाइल कंपनियों ने बीते 5 साल में करीब 8,000 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की। मंत्रालय के अनुसार चीन की इन मोबाइल कंपनियों ने 7,965 करोड़ कस्टम शुल्क की चोरी की। वहीं, जीएसटी चोरी के मामले में 1,108 करोड़ रुपए की रकम थी।