चीनी हैकर्स पर लगा मेकांग नदी का डेटा चुराने का आरोप
Image Credit: Shortpedia
एक अमेरिकी अभियोग में चीन पर वैश्विक साइबर जासूसी अभियान का आरोप लगा। करीब 30 पेज के अमेरिकी अदालत में लगाए गए इस अभियोग को चीन ने राजनीति से प्रेरित बताया। कंबोडिया और वियतनाम से होते हुए म्यांमार, लाओस और थाईलैंड की सीमाओं के साथ चीन में बहने वाली 4,350 किलोमीटर लंबी मेकांग नदी के डेटा चोरी का ये मामला है। अभियोग के मुताबिक हैकरों ने डाटा 2018 में चुराया।