भूकंप के झटकों से कांपा चीन, तीव्रता 4.7 रही
Image Credit: hindustan news hub
चीन के होतान में भूकंप आने की खबर सामने आई है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 रही। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, बुधवार को होतान से 263 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में यह भूकंप आया है। बता दें कि, होतान दक्षिण-पश्चिमी झिंजियांग का एक ऐसा नखलिस्तान शहर है जो पश्चिमी चीन के एक स्वायत्त क्षेत्र है। यह भूकंप चीन के होतान में 17 किलोमीटर की गहराई में आया है।