चीन ने बनाया खास सैटेलाइट, बिना मोबाइल टावर कॉल कर सकेंगे यूजर्स
Image Credit: newsbyte
सैटेलाइट कनेक्टिविटी के क्षेत्र में चीन ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। चीन के वैज्ञानिकों ने दुनिया का ऐसा पहला सैटेलाइट विकसित किया है, जो जमीनी बुनियादी ढांचे की आवश्यकता के बिना सीधे स्मार्टफोन कॉल करने में सक्षम है। इस सैटेलाइट को 'तियानटोंग' नाम दिया गया है, जिसका अर्थ है कि स्वर्ग से जुड़ना। यह पहल टॉवर ऑफ बैबेल की बाइबिल की कहानी से प्रेरित है। इससे प्राकृतिक आपदा के दौरान कनेक्टिविटी जारी रखने में दिक्कत नहीं होगी।