चीन और नेपाल ट्रांस-हिमालयी नेटवर्क बनाने पर सहमत, जल्द किया जाएगा सर्वेक्षण
Image Credit: the annapurna express
चीन और नेपाल तथाकथित ट्रांस-हिमालयी मल्टी-डायमेंशनल कनेक्टिविटी नेटवर्क बनाने पर सहमत हुए हैं। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच एक बैठक के बाद यह सहमति बनी। विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन नेपाल सीमा पार रेलवे के व्यवहार्यता अध्ययन को वित्तपोषित करेगा और सर्वेक्षण करने के लिए विशेषज्ञों को नेपाल भेजेगा। यह प्रोजेक्ट तिब्बत में केयरोंग को काठमांडू से जोड़ेगा।