शहरी बच्चों के मुकाबले गांवों में रहने वाले बच्चे अधिक स्वस्थ- रिपोर्ट
Image Credit: caymanmarlroad
200 देशों में 71 मिलियन बच्चों पर हुए वैश्विक विश्लेषण के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में रहने वालों का स्वास्थ्य ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में बहुत खराब है। शोधकर्ताओं ने शहरी और ग्रामीण बच्चों के बीच ऊंचाई में 4 सेमी का अंतर और बॉडी मास इंडेक्स में भी अंतर पाया। दरअसल, शहरी मलिन बस्तियों में खुले में शौच, भीड़भाड़ और बेरोजगारी ने शहरी बच्चों की स्थिति को और खराब किया है।