H3N2 वायरस के मामलों के बीच बढ़ती कोविड पॉजिटिविटी दर पर केंद्र सरकार हुई अलर्ट
Image Credit: Newsbyte
केंद्र सरकार देश में मौसमी इंफ्लुएंजा H3N2 वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पिछले कुछ दिनों में कुछ राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की पॉजिटिविटी दर में हुई बढ़ोतरी को लेकर अलर्ट हो गई है। केंद्र सरकार ने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस संबंध में जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। केंद्र ने राज्यों से जरूरी दवाइयों और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ-साथ वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भी कहा है।