सीबीआई का साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ एक्शन, देश में 105 जगहों पर छापेमारी
Image Credit: Scroll
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मंगलवार को देश भर में 105 जगहों पर वित्तीय अपराधों में शामिल साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की। दरअसल, इंटरपोल, एफबीआई और अन्य देशों की पुलिस से प्राप्त जानकारी के आधार पर साइबर अपराधियों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा 'ऑपरेशन चक्र' राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों के सहयोग से चलाया जा रहा है।