दुनियाभर में 50 वर्ष से कम उम्र के कैंसर रोगी बढ़े : स्टडी
Image Credit: the hindu
दुनिया में 50 वर्ष से कम उम्र के वयस्कों में कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं। 1990 से अब तक के आंकड़ों के विश्लेषण आधार पर शोधकर्ताओं ने बताया, इनमें ब्रेस्ट, कोलोन, एसोफैगस, किडनी, लीवर और पैनक्रियाज के कैंसर शामिल हैं। नेचर रिव्यू क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी जर्नल के अध्ययन के मुताबिक, शराब का सेवन, नींद की कमी, धूम्रपान, मोटापा और अत्यधिक प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ का सेवन इसके प्रमुख कारण हैं।