2030 तक धरती को झेलनी पड़ सकती है और भयानक आपदा- रिपोर्ट
Image Credit: live science
संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया 2015 से लगातार सालाना करीब 400 आपदाएं झेल रही है। ये संख्या 2030 तक बढ़कर 560 होगी। 1970 से 2000 के बीच 90 से 100 के बीच ही आपदाएं आती थीं। 2030 तक गर्म हवाओं का सिलसिला चरम पर होगा। यह 2001 की तुलना में तीन गुना बढ़ जाएगा। इसके अलावा, सूखा पड़ने में भी 30% का इजाफा होगा।