घोटाला उजागर करने के लिए मारी गई थीं गोलियां, अब क्लीयर किया UPSC
Image Credit: Newsbyte
उत्तर प्रदेश के अधिकारी रिंकू सिंह राही जिन्हें एक घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए सात गोलियां मारी गई थीं, उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली है। अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू ने सोमवार को जारी हुए UPSC के नतीजों में 683वीं रैंक लाकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। रिंकू 2008 में PCS अधिकारी बने थे और अभी वो समाज कल्याण अधिकारी के रुप में हापुड़ में कार्यरत है।