स्कूल से लेकर नौकरी तक अनिवार्य होगा जन्म प्रमाण पत्र, कानून में बदलाव की तैयारी
Image Credit: Newsbyte
केंद्र सरकार स्कूल में दाखिले से लेकर सरकारी नौकरियों तक के लिए जन्म प्रमाण पत्र को अनिवार्य दस्तावेज बनाने पर विचार कर रही है। दरअसल, सरकार ने जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 में संशोधन के लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसमें शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले, वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाने, सरकारी नौकरियों, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जारी करने समेत कई सुविधाओं के लिए जन्म प्रमाण पत्र को अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।