राजस्थान में 'बिपरजॉय' का कहर; 36 घंटे से बारिश जारी, बांध और नहर टूटी
Image Credit: newsbyte
चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' गुजरात के बाद अब राजस्थान में कहर बरपा रहा है। इसकी वजह से राज्य के कई इलाकों में बीते 36 घंटों से बारिश हो रही है। बाड़मेर, जालोर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर और कोटा सहित कई शहरों में बारिश से आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। जालोर के सांचौर में सुरावा बांध टूटने से कई इलाकों में पानी भर गया है। बिजली कटने से 1,000 से ज्यादा गांव अंधेरे में डूब गए हैं।