बिहार के तीन युवाओं ने बनाया मेड इन इंडिया 'मैगटैप' ऐप, चाइनीज ऐप्स पर भारी
Image Credit: Shortpedia
बिहार के तीन युवाओं ने दुनिया का पहला विजुअल डिक्शनरी, वेब ब्राउजर एंड डॉक्यूमेंट रीडर 'मैगटैप' ऐप बनाया है। स्टार्टअप इंडिया से सर्टिफाइड भारत में निर्मित 32 एमबी का यह स्वदेशी ऐप चाइनीज 'यूसी ब्राउजर' और 'डब्ल्यूपीएस ऑफिस' जैसे कई तरह के ऐप्स का बेहतर विकल्प है। साथ ही यह प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। 'मैगटैप' ऐप के साथ 75 लोगों की टीम काम कर रही है।