सूरज का बड़ा हिस्सा टूटा, जेम्स वेब टेलिस्कोप में कैद हुई घटना
Image Credit: twitter
सूर्य का एक बड़ा हिस्सा अपनी सतह से टूटकर अब एक बवंडर की तरह उसके चारों ओर चक्कर लगा रहा है। घटना को नासा के जेम्स वेब टेलिस्कोप ने रिकॉर्ड किया। वीडियो को पिछले हफ्ते स्पेस वेदर फोरकास्टर डॉ. तमिता स्कोव ने ट्विटर पर शेयर किया। बता दें, सूरज से सोलर फ्लेयर्स निकलती रहती हैं। इससे धरती पर कम्युनिकेशन पर असर पड़ सकता है। साइंटिस्ट जानकारी इकट्ठा करने में जुटे।