चीन के अंदरूनी मंगोलिया इलाके में जन्मा है बीएफ.7
Image Credit: Shortpedia
चीन के बीजिंग और फुजियान में कोरोना के जिस बीएफ.7 स्वरूप का प्रसार सबसे अधिक बताया जा रहा है, उसका जन्म संभावित रूप से अंदरूनी मंगोलिया में हुआ है। वहीं, चीन के दूसरे शहरों में फिलहाल बीए.5.2 वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। इसे ओमिक्रॉन का उप-वैरिएंट माना जा रहा है। कोरोना संक्रमण के डाटा को साझा करने के लिए बनाए गए अंतरराष्ट्रीय बोर्ड जीआईएसएआईडी ने ये जानकारी दी है।