IJC की शुरुआत; पीएम बोले- बापू के आदर्श हैं हर न्यायपालिका की नींव
Image Credit: Shortpedia
डेटा प्रोटेक्शन और साइबर क्राइम जैसी चुनौतियों के बीच पीएम मोदी ने IJC की शुरुआत की। इस दौरान पीएम ने बापू के सत्य और सेवा-समर्पण को न्यायपालिका की नींव बताया। बकौल प्रधानमंत्री, 'न्यायपालिका ने विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन कायम किया। गांधीजी कहते थे केस मिले या ना मिले, कमीशन नहीं दूंगा।' IJC के उद्घाटन समारोह में पीएम बोले- 'तकनीक के इस्तेमाल से अदालतों के कामकाज में तेजी आएगी।'