आर्मी कैंटींस में विदेशी शराब की बिक्री पर बैन, स्वदेशी प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा
Image Credit: Shortpedia
आर्मी कैंटीन में विदेशी शराब समेत इम्पोर्टेड सामान बेचने पर बैन लगा। सरकार अब स्थानीय चीजों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। इसे आत्मनिर्भर भारत की तरफ एक और कदम माना गया। आर्मी कैंटीन्स में बिकने वाले सामानों में करीब 7% प्रोडक्ट्स इम्पोर्टेड होते हैं। अब सरकार ने इन पर बैन लगा दिया है। बता दें फैसले से पहले इस बारे में तीनों सेनाओं से सलाह ली गई थी।