चार सबसे ऊंची पर्वत चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय पर्वतारोही बनीं बलजीत कौर
Image Credit: ndtv
बलजीत कौर एक महीने से भी कम समय में 8000 मीटर की ऊंचाई वाली चार पर्वत चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय पर्वतारोही बनीं। चौथे सबसे ऊंचे पर्वत माउंट ल्होत्से पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने के बाद उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने सबसे पहले 28 अप्रैल को माउंट अन्नपूर्णा प्रथम (8091 मीटर), 12 मई को माउंट कंचनजंगा (8586 मीटर) और 21 मई को माउंट एवरेस्ट (8849 मीटर) की चढ़ाई की।