ब्राजील में जन्मा 7.3 किलो वजनी और 2 फीट लंबा बच्चा, डॉक्टर्स तक हुए हैरान
Image Credit: istockphoto
ब्राजील में हाल ही में एक 2 फीट लंबे और 7.3 किलो वजनी शिशु का जन्म हुआ। बड़े आकार की वजह से अस्पताल में इस शिशु एंगरसन सांटोस का जन्म सीजेरियन सेक्शन से करवाया गया। बता दें, इस प्रकार के शिशु को चिकित्सा विज्ञान में 'मैक्रोसोमिया' कहा जाता है। डॉक्टर्स के मुताबिक, दुनिया में जन्मे 12% शिशु मैक्रोसोमिया होते हैं। बालक शिशु के ऐसा होने की संभावना ज्यादा होती है।