बगावत के बाद वैगनर ग्रुप चीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
Image Credit: PBS
यूक्रेन युद्ध में फंसे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। दरअसल रूस के वैगनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन ने रूसी रक्षा मंत्रालय के विरुद्ध बगावत कर दी। वहीं, प्रिगोझिन की बगावत के बाद रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी त्वरित प्रतिक्रिया दी है और प्रिगोझिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। हथियारबंद बगावत के आरोप में प्रिगोझिन को 20 साल की सजा हो सकती है।