पुरातत्वविदों को जॉर्जिया में मिला 18 लाख साल पुराना मानव दांत
Image Credit: reuters
हाल ही में पुरातत्वविदों को जॉर्जिया में इंसानों की शुरुआती प्रजाति से संबंधित 18 लाख साल पुराना एक दांत मिला है। इस दांत की खोज जॉर्जिया की राजधानी बिलीसी से लगभग 100 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में हुई है। बता दें कि यह जगह दमानीसी के पास स्थित है जहां 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में 18 लाख साल पुरानी मानव खोपड़ियां भी मिली थीं।