जम्मू कश्मीर में बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का आर्क पूरा
Image Credit: Siasat
जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बन रहा है। निर्माण कार्य में जुटे इंजीनियरों ने पुल की नींव के लिए आर्क का निर्माण पूरा किया। पुल 1,400 करोड़ रुपए की लागत से दिसंबर 2021 तक तैयार होगा। जम्मू-बारामूला रेल सेक्शन में करीब 111 किलोमीटर लंबे कटड़ा-बनिहाल सेक्शन का निर्माण तेजी से चल रहा है। इसमें 97.6 किलोमीटर रास्ता सुरंग और पुल से होकर गुजरना है।